Advertisement
मां भद्रकली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
इटखोरी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा हुई. इस मौके पर मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. बुधवार को माता उपवास में रहीं, इसिलए श्रद्धालुअों को सिर्फ पूजा से ही संतोष करना पड़ा. प्रसाद का भोग नहीं लग सका. वहीं प्रखंड के पूजा […]
इटखोरी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा हुई. इस मौके पर मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. बुधवार को माता उपवास में रहीं, इसिलए श्रद्धालुअों को सिर्फ पूजा से ही संतोष करना पड़ा. प्रसाद का भोग नहीं लग सका. वहीं प्रखंड के पूजा पंडालों के पट खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दुर्गा पूजा को लेकर सभी जगह चहल-पहल बढ़ गयी है. पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
आज संधि बलि दी जायेगी : मां भद्रकाली मंदिर में बुधवार को सुबह 8.41 बजे संधि बलि दी जायेगी. ईख, भुआ, संतरा, नारियल व सेव की बलि दी जाती है. उसके बाद महाआरती की जाती है. प्रबंधन समिति द्वारा इसकी तैयारी कर ली गयी है.
भुआ 35 रुपये पीस : इटखोरी. बाजार में मंगलवार को भुआ का दाम आसमन पर रहा. एक भुआ (डेढ़ किलो) 35 रुपये तथा ईख 20 रुपये जोड़ा बिक रहा था. संधि बलि में इन दोनों फलों की जरूरत पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement