चतरा : पनसलवा मुहल्ला स्थित बस स्टैंड के समीप मंगलवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से एक बच्च की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
बाद में पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि सिंटू कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र समी कुमार अपने घर के पास सड़क किनारे एक अन्य बच्चे के साथ खड़ा था.
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने बच्चे को टक्कर मार दी. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर चेयरमैन जमुना प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया.