30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 6.26 लाख मतदाता डालेंगे वोट

चतरा़ : जिले के 6,26,750 मतदाता पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इसमें तीन लाख 32 हजार 873 पुरुष व दो लाख 93 हजार 877 महिला मतदता हैं. चुनाव को लेकर जिले में 1986 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें अति संवेदनशील 1168, संवेदनशील 671 व सामान्य 147 है़ जिले में चार चरण में […]

चतरा़ : जिले के 6,26,750 मतदाता पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इसमें तीन लाख 32 हजार 873 पुरुष व दो लाख 93 हजार 877 महिला मतदता हैं. चुनाव को लेकर जिले में 1986 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

इसमें अति संवेदनशील 1168, संवेदनशील 671 व सामान्य 147 है़ जिले में चार चरण में मतदान होगा़ पहले चरण में इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर व पत्थलगड्डा में मतदान होगा़ इटखोरी में मतदान केंद्र 150, मतदाता 52,253, मयूरहंड में मतदान केंद्र 119, मतदाता 43,347, गिद्धौर में मतदान केंद्र 83, मतदाता 25,883 व पत्थलगड्डा प्रखंड में मतदान केंद्र 63 व मतदाता 20,340 हैं. दूसरे चरण में सिमरिया व टंडवा प्रखंड में मतदान होगा़ सिमरिया में मतदान केंद्रों की संख्या 216 व मतदाता 62,233 व टंडवा में मतदान केंद्र 252 व मतदाता 79,424 है़ उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पहले चरण के चुनाव की तैयारी की जा रही है़ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें