डकरा : मामूली बात पर हुई मारपीट की घटना के बाद डकरा में तनाव व्याप्त है. जानकारी के अनुसार भूतनगर डकरा निवासी कुर्बान अंसारी सीआइसी कंपनी से डय़ूटी कर घर लौट रहे थे. रास्ते में वे अपने मोबाइल फोन से तसवीर खींच रहे थे.
तभी मोनेट में डय़ूटी करने जा रहे बरटोला डकरा निवासी सोना गंझू व बबलू गंझू ने उनसे तसवीर खींचने का कारण पूछा. इसी बीच उनके बीच विवाद हो गया. बबलू व सोना ने मिल कर कुर्बान की पिटाई कर दी.
गलती का एहसास होने पर वे दोनों कुर्बान को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में दोनों के बीच सुलह को लेकर बात चल ही रही थी. तभी कुछ लोगों ने आकर सोना की पिटाई कर दी. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने सोना को हिरासत में ले लिया है.