28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अकीदत के साथ मनी बकरीद

चतरा : जिले में शुक्रवार को कुरबानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ इस मौके पर ईदगाह समेत अन्य मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी़ बकरीद को लेकर ईदगाह व मसजिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ बकरीद को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया़ ईदगाह में सुबह […]

चतरा : जिले में शुक्रवार को कुरबानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ इस मौके पर ईदगाह समेत अन्य मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी़ बकरीद को लेकर ईदगाह व मसजिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ बकरीद को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया़
ईदगाह में सुबह आठ बजे नमाज अदा की गयी़ इसके बाद प्रखंड के सभी मसजिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी़ इस दौरान लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी़ चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने बताया कि हजरत इब्राहिम की याद में बकरीद मनायी जाती है़ यह त्योहार आपसी सौहार्द, त्याग व बलिदान का प्रतीक है़
हजरत इब्राहिम के पुत्र हजरत इस्माइल ने अल्लाह की खातिर अपनी कुरबानी दी थी़ उसी समय से कुरबानी देने का प्रचलन चला है़ बकरीद ईश्वर के प्रति समर्पण की भावन का संदेश देती है़ ईश्वर के पास हमारे द्वारा किये गये नैतिक कार्य, तप का फल ही पहुंचता है़ इसका उद्देश्य मानव को निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ व सहिष्णु बनाना है़ अपने सबसे प्रिय वस्तु की कुरबानी कर इसे गरीबों व असहायों तक पहुंचाना ही त्योहार का मतलब होता है़
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बकरीद को लेकर ईदगाह व अन्य मसजिदों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ शहर के चौक-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे़ दो दिन पूर्व से गश्ती दल पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर शांति से त्योहार मनाने की अपील कर रहा था़
हंटरगंज. प्रखंड में बकरीद अकीदत के साथ मनायी गयी़ शुक्रवार की सुबह लोग नहा धोकर नये कपड़े पहन कर मसजिद पहुंचे़ प्रखंड के जामा मसजिद, केदली, औरू गेरूवा, जोरी, पांडेपुरा, शाही, मदरसा, मीरपुर, दंतार आदि मसजिदों में नमाज अदा की गयी़ इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी़ जामा मसजिद के इमाम मो जाबीर ने बताया कि बकरीद इब्राहिम अलहिश सलाम व मो इस्माईल की कुरबानी की याद में मनायी जाती है़ इस मौके पर मसजिद के बाहर लगे मेले में बच्चों ने खूब मस्ती की़ इसके बाद लोगों ने कब्रिस्तान पहुंच कर दुआ मांगी़ उसके बाद घर आकर बकरों की कुरबानी दी़
सिमरिया़ प्रखंड में शुक्रवार को ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ इस दौरान प्रखंड के सभी मसजिद व ईदगाह में नमाज अदा की गयी़ इस मौके पर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी़ देर शाम तक लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी़
इटखोरी. ईद-उल-अजहा (बकरीद) इटखोरी व मयूरहंड में हर्षोल्लास से मना. मुसलिम धर्मावलंबियों ने मसजिदों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. इसके बाद बकरे की कुरबानी दी गयी़ बकरीद को लेकर मसजिदों को सजाया गया था. प्रखंड के कल्याणपुर, धनखेरी, हुंसिया, पीतिज, खड़ौनी, परसौनी, असदिया, बनहा, महेशा आदि गांवों में भी बकरीद मनायी गयी़
गिद्धौर. प्रखंड में बकरीद का त्योहार हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया़ मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की़ प्रखंड के बरटा, किरकिरा, तरी, घटेरी, सिंदुआरी, गांगपुर, लुबदिया, द्वारी के मसजिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी़ इस मौके पर गिद्धौर पुलिस मुस्तैद दिखी़ किरकिरा व अन्य स्थानों पर पुलिस के जवान गश्त लगाते रहे़
प्रतापपुर. बकरीद के मौके पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की़ बकरीद को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह दिखा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें