Advertisement
10 दिवसीय गणेश महोत्सव आज से
टंडवा़ : टंडवा में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का उदघाटन गुरुवार को विधायक गणेश गंझू व जिप अध्यक्ष ममता देवी करेंगे़ इस दौरान मेला भी लगेगा़ मेले में झूला, ब्रेक डांस, मौत का कुआं आदि लगाये जा रहे हैं. महोत्सव के दौरान जागरण समेत कई कार्यक्रम होंगे़ रात में प्रवचन भी होगा़ उदघाटन के मौके […]
टंडवा़ : टंडवा में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का उदघाटन गुरुवार को विधायक गणेश गंझू व जिप अध्यक्ष ममता देवी करेंगे़ इस दौरान मेला भी लगेगा़ मेले में झूला, ब्रेक डांस, मौत का कुआं आदि लगाये जा रहे हैं. महोत्सव के दौरान जागरण समेत कई कार्यक्रम होंगे़ रात में प्रवचन भी होगा़ उदघाटन के मौके 1001 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी़ कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नत्थु गुप्ता, सचिव रंजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, अर्जुन दास, गंगा गुप्ता आदि अहम भूमिका निभा रहे है़ं
दूसरे दिन भी साइकिल मांगने पहुंचीं छात्राएं
पत्थलगड्डा़ साइकिल की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी उमवि पत्थलगड्डा की छात्राएं प्रखंड कार्यालय पहुंची़ छात्राओं ने बीडीओ अविनाश पुरनेंदु से मुलाकात की़
बीडीओ ने छात्राओं को वर्ष 2014 में साइकिल का आवंटन नहीं होने की बात कही़ साइकिल व छात्रवृत्ति के लिए आंदोलन नहीं कर पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही़ बीडीओ के समझाने के बाद छात्राएं शांत हुईं. मौके पर प्रमुख वेदनी देवी, जिप सदस्य अनीता देवी, थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement