Advertisement
68 गांवों में बिजली की आपूर्ति होगी
टंडवा : मिश्रौल करम मोड़ स्थित 33/11 केबीए विद्युत पावर सबस्टेशन का उदघाटन गुरुवार को विधायक गणेश गंझू ने किया. विधायक ने कहा कि अब टंडवा प्रखंड के गांवों में बिजली की समस्या दूर जायेगी़ उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी गांवों में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने को कहा़ दो करोड़ की लागत से […]
टंडवा : मिश्रौल करम मोड़ स्थित 33/11 केबीए विद्युत पावर सबस्टेशन का उदघाटन गुरुवार को विधायक गणेश गंझू ने किया. विधायक ने कहा कि अब टंडवा प्रखंड के गांवों में बिजली की समस्या दूर जायेगी़ उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी गांवों में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने को कहा़ दो करोड़ की लागत से बने सबस्टेशन से 68 गांवों में विद्युत आपूर्ति की जायेगी़
विधायक ने कहा कि कई लोगों ने बिजली नहीं रहने पर भी बिल भेजने की शिकायत की है. बिजली बिल माफ करने को कहा़ विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है़ वादा को पूरा करेंगे. वहीं डीवीसी के एनके सिंह ने कहा कि प्रखंड के 84 गांवों में से 35 गांवों में विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है़ अन्य गांवों में कार्य प्रगति पर है़ कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता ने किया़ मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज साव, दुलार साव, जिप सदस्य बनवारी साव, मुखिया विनोद गंझू, दासो देवी, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, मन्नान अंसारी आदि थे़
चार फीडर लगाया गया : मिश्रौल पावर सबस्टेशन में बोंगागडा, धनगडा, बेती व कुटकी के लिए चार फीडर बनाया गया है़ उदघाटन के बाद धनगडा फीडर को चालू किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement