हंटरगंज : प्रखंड के नागर गांव में शनिवार को वज्रपात से पांच गाय व छह बकरी की मौत हो गयी़ वहीं भोजपुर शिव मंदिर पर वज्रपात होने से कई बच्चे बाल-बाल बचे. बच्चे मंदिर के पास खेल रहे थे. नागर में श्रीनाथ सिंह की दो गाय, दो बछड़ा व बिगन सिंह की एक गाय की मौत हो गयी. वहीं बबुली आहर गोखना में वज्रपात से सरयू यादव की चार बकरी व एक बकरा व रवींद्र चौधरी की एक बकरी की मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. लगातार एक घंटे तक जोरदार बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली चमकती रही़ डर से लोग घरों में दुबके रहे. बारिश थमने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल़े
वज्रपात से दो महिला घायल : कुंदा. डोकवा गांव में वज्रपात से दो महिला घायल हो गयी़ घायलों में नीरो यादव की पत्नी सकोइया देवी व द्वारिका यादव की पत्नी आशा देवी शामिल है़.
घायलों को कुंदा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी के नहीं होने के कारण उपस्थित नहीं थ़े इसके बाद दोनों महिलाओं को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया़ बीडीओ ने अस्पताल में अनुपस्थित एएनएम रुबी कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी श्याम प्रसाद व लैब टेक्नीशियन संजीत कुमार की हाजिरी काटी़