टंडवा : हाइवा के परिचालन से स्कूल का छज्जा व शौचालय टंकी क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित तेली टोला विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को हाइवा का परिचालन ठप करा दिया़ लगभग दो घंटे परिचालन ठप रहा. बच्चों ने बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है. इस कारण हमेशा खतरा बना रहता है़
बच्चे विद्यालय में चहारदीवारी बनाने तथा शौचालय की टंकी व छज्जा की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थ़े सहायक निरीक्षक एलबी पासवान व रेडी कंपनी के पदाधिकारी ने सचिव ममता कुमारी व शिक्षक संजय सोनी से बात कर जाम हटाया़ रेडी कंपनी ने विद्यालय के समीप सड़क पर जमा कीचड़ को हटाने व छज्ज की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.