विनय भारती का आठवां शहादत दिवस मना, जवानों ने लिया
चतरा : डीएसपी विनय भारती का आठवां शहादत दिवस मंगलवार को मनाया गया. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने शहीद विनय भारती पार्क में सलामी के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विनय भारती के साथ शहीद हुए सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गयी. एसपी अनूप बिरथरे ने शहीद विनय भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया.
डीएसपी अजय कुमार सिन्हा व एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी ने भी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने नक्सलियों को खदेड़ने का संकल्प लिया. मौके पर मेजर पांडेय अजय कुमार, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, परिचारी ज्ञानेंद्र पति, सुरेश कुमार ओझा, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव फूलदेव उरांव, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार आदि थे.