चतरा : चतरा में प्रतापपुर-घोरीघाट पथ पर जोल्हा तेतरिया के पास से रविवार को पुलिस ने आठ किलो का पाइप बम बरामद किया है. इसे माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था. बम सड़क के ठीक बीच में लगाया गया था.
सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया : गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बम बरामद किया गया. माओवादी कई बार पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम लगाते रहे हैं. वे अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे.