12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के आरोपी को सिर मुंडवा कर गांव घुमाया

त्र पीडि़ता के बयान पर मामला दर्ज फोटो : टंडवा 1 में ़ बलात्कारी को सर मुंडवाकर घुमाती महिलाएं व 2 में पुलिस को रोकती महिलाएं ़टंडवा. थाना क्षेत्र के राहम गांव निवासी इब्राहिम मियां के पुत्र मोकीम अंसारी उर्फ कारू ने एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी की. इसके बाद महिलाओं ने उसे […]

त्र पीडि़ता के बयान पर मामला दर्ज फोटो : टंडवा 1 में ़ बलात्कारी को सर मुंडवाकर घुमाती महिलाएं व 2 में पुलिस को रोकती महिलाएं ़टंडवा. थाना क्षेत्र के राहम गांव निवासी इब्राहिम मियां के पुत्र मोकीम अंसारी उर्फ कारू ने एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी की. इसके बाद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया. आधा सिर मुंडवा कर उसे पूरा गांव घुमाया गया. राहम पंचायत के स्नातरी निवासी नाबालिग मंगलवार की शाम अंधारी बगीचा में आम तोड़ने गयी थी़ वहां पहले से मौजूद कारू मियां ने बच्ची को जंगल की ओर ले जाने लगा. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर वह भाग गया. बच्ची ने इसकी सूचना गांववालों को दी़ घटना को लेकर गांव में पंचायत हुई़ इसमें युवक का आधा सिर मुंडवा कर व जूता-झाड़ू पहना कर गांव घुमाने का फैसला लिया गया़ गुरुवार को कारू को गांव घुमाया जा रहा था़ इसी बीच टंडवा पुलिस निरीक्षक परशुराम सिंह, थाना प्रभारी डोमन रजक व अवर निरीक्षक पीटर किंडों पहुंचे. पुलिस आरोपी युवक को थाने ले गयी. इस दौरान पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीडि़ता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है़ शुक्रवार को कारू को जेल भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें