10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनियोजन रद्द होगा

चतरा : जिला निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन में हुई़ इसकी अध्यक्षता सांसद इंदर सिंह नामधारी ने की. बैठक में 32 मुद्दों पर चर्चा की गयी. शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होने पर सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा आरडीडी स्तर से शिक्षकों के […]

चतरा : जिला निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन में हुई़ इसकी अध्यक्षता सांसद इंदर सिंह नामधारी ने की. बैठक में 32 मुद्दों पर चर्चा की गयी. शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होने पर सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्णय लिया गया.

इसके अलावा आरडीडी स्तर से शिक्षकों के किये गये प्रति नियोजन के बारे में सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मध्याह्न् भोजन पर विस्तृत चर्चा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को गुणवत्ता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही विसंगतियों को दूर करने को कहा.

सांसद ने हर बीइइओ को रोस्टर बनाकर महीने में दोचार विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा. बैठक में पीडीएस पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि डीलर परिवहन अभिकर्ताओं के मिली भगत से राशन की कालाबाजारी की जा रही है. माफिया भी सक्रिय है.

उन्होंने अधिकारियों को डीलरों से पैसा नहीं लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आइएपी योजना के तहत तालाब का निर्माण करनेवाले लाभुकों को बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. इटखोरी प्रखंड करनी के मुखिया गणोश दांगी पर लगाये गये आरोप सत्य पाया गया.

डीपीआरओ अमेरिकन रविदास को मुखिया को प्रक्रिया के तहत हटाने का निर्देश दिया. विधायक प्रतिनिधि चंद्रदेव गोप ने चतरा कॉलेज चतरा में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने का मामला उठाया. इस पर कुलपति से मिलने के लिए कमेटी बनायी गयी. कमेटी में विधायक जय प्रकाश भोक्ता, सत्यानंद भोक्ता, चंद्रदेव गोप डीसी हंसराज सिंह शामिल है.

वीसी से मिलकर स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराने की मांग करेंग़े श्री गोप ने डहुरी डैम के जीर्णोद्धार नहर के निर्माण का मामला उठाया. विद्युत विभाग पर चर्चा करते हुए 33 हजार पोल तार खींचने में वन विभाग द्वारा रोक लगाये जाने पर वन अधिकारियों ने चतरा नहीं हजारीबाग से रोक लगाये जाने की बात कही. इसके अलावा आरइओ, पथ प्रमंडल, सिंचाई विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी रविंद्र पांडेय ने कई बैठकों में व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित रहने की जानकारी सांसद को दी.

बैठक में डीसी हंसराज सिंह, डीडीसी जेजे तिर्की, एसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवनंदन साव, प्रमुख ऋषि बाला, वेदनी देवी, निशा कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें