एक जुलाई से लागू होगा खाद्य सुरक्षा अधिनियम, तैयारी पूरी : डीसी चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि एक जुलाई से लागू होने वाले खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. लाभुकों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. जुलाई से पीडीएस दुकानों तक अनाज पहुंचाया जायेगा. जिले के करीब आठ लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति विभाग मंे पदाधिकारियों की कमी के कारण कार्य कराना चुनौतीपूर्ण है. फिर भी इस अधिनियम को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उपायुक्त ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अनाज लैप्स नहीं हुआ है. पिछले वर्ष के दो माह के अनाज का समायोजन करने का निर्देश दिया गया है. हर माह 32 हजार क्विंटल अनाज का उठाव कर लाभुकों के बीच वितरण किया जाता है. इन्हें नहीं मिलेगा लाभ डीसी ने कहा कि खाद सुरक्षा अधिनियम का लाभ वैसे परिवारों को दिया जायेगा, जो सरकारी लाभ नहीं ले रहे हैं. टैक्स अदा करनेवालों, पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि व 10 एकड़ से अधिक की जमीन के मालिक होने पर लाभ नहीं मिलेगा. जिनके पास एसी, वाशिंग मशीन, चार पहिया वाहन, पक्का मकान व ट्रैक्टर है, तो इसका लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों का चयन किया गया है.
BREAKING NEWS
आठ लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
एक जुलाई से लागू होगा खाद्य सुरक्षा अधिनियम, तैयारी पूरी : डीसी चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि एक जुलाई से लागू होने वाले खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. लाभुकों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. जुलाई से पीडीएस दुकानों तक अनाज पहुंचाया जायेगा. जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement