डीसी ने अस्पताल का निरीक्षण किया
सिमरिया : उपायुक्त हंसराज सिंह ने बुधवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक गायब पाये गय़े उपायुक्त ने चिकित्सा प्रभारी डॉ पीके पांडेय के दो दिन व डॉ नीलकमल भारद्वाज के तीन दिन के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.
उपस्थिति पंजी नहीं रखने पर क्लर्क भानु ज्योति को फटकार लगायी. उपायुक्त ने अस्पताल का प्रसव कक्ष, मरीज वार्ड व अन्य कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश पीके पांडेय को दिया. कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ सरकार को पत्र लिखेंगे.
ग्रामीणों ने उपायुक्त से चिकित्सा प्रभारी व डॉ पुष्कर के अस्पताल से गायब रहने की शिकायत की. इसके बाद उपायुक्त ने कई विद्यालयों में जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. सभी बीएलओ को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्राथमिक विद्यालय, बन्हे के बीएलओ द्वारा 18 वर्ष उम्र की लड़कियों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ने पर फटकार लगायी.
उपायुक्त ने बेलगड्डा, बगरा, जबड़ा आदि विद्यालयों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मध्याह्न् भोजन के पूर्व बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी जेजे तिर्की आदि उपस्थित थ़े.