इटखोरी : बीआरजीएफ योजना के तहत वित्तीय वर्ष (2011-12) में जिला परिषद को आवंटित राशि (4.95 करोड़) के खर्च में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है.
राशि व्यय में चतरा जिला के इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी व कुंदा प्रखंड की उपेक्षा की गयी है.
यह जानकारी प्रमुख ऋषिबाला द्वारा आरटीआइ के तहत मांगे गये दस्तावेज से मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2011-12 में बीआरजीएफ योजना के तहत चतरा जिला को 4.95 करोड़ राशि आवंटित हुई थी. उक्त राशि सभी प्रखंडों में खर्च करनी थी. लेकिन ऐसा नहीं कर राशि मात्र सिमरिया, टंडवा, चतरा, लावालौंग, प्रतापपुर, हंटरगंज में ही खर्च कर दी गयी.
उक्त सभी प्रखंडों की 183 योजनाओं में 4.95 करोड़ राशि खर्च की गयी है. इस संबंध में इटखोरी की जिप सदस्य सुषमा देवी ने कहा कि पूर्व में बची राशि को इटखोरी में खर्च की गयी है. इस संबंध में मयूरहंड के जिप सदस्य राजेश सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी की जा रही है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.