टंडवा (चतरा) : टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में गुरुवार को बंद समर्थकों व विरोधियों में झड़प हुई. पत्थरबाजी में बंद का विरोध कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गय़े गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रांची रेफर किया गया है़
लाठी-डंडे से लैस बंद समर्थकों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. रेड्डी कंपनी के ऑफिस में उत्पात मचाया़ दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा़
घटना के बाद आम्रपाली प्रभावित पांचों गांवों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ हालांकि पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गयी है़ दोनों गुटों द्वारा थाना को मारपीट की अलग-अलग सूचना दी गयी है़