निगरानी की कार्रवाई
रांची/चतरा : निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को विकास भवन में विशेष प्रमंडल के सहायक प्रकाश कुमार कुशवाहा व एनआरइपी के वेतनभोगी मो सलीम अंसारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
दोनों क्लर्क 25 हजार रुपये का चेक देने के बदले 15 प्रतिशत कमीशन के रूप में तीन हजार रुपये घूस ले रहे थे. निगरानी टीम दोनों को अपने साथ रांची ले आयी. जानकारी के अनुसार, विधायक जनार्दन पासवान ने बकचोमा गांव में सार्वजनिक कूप की अनुशंसा की थी.दो माह पहले योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी़
बकचोमा के 10 नंबर वार्ड सदस्य अमित कुमार सिंह को कूप बनाने की जिम्मेवारी दी गयी थी़ विशेष प्रमंडल के सहायक कुशवाहा ने श्री सिंह से तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी़ वार्ड सदस्य ने निगरानी विभाग से इसकी शिकायत की थी.