चतरा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें जिले में आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. पंचायत स्तर पर लोगों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया.
यूआइडी एजेंसी की लापरवाही को देखते हुए भुगतान पर रोक लगाने के लिए सरकार से शिकायत करने पर सहमति बनी.इंदिरा आवास योजना के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. वार्षिक कार्य योजना 2013-14 को जिला परिषद को सौंपने का निर्देश दिया गया. वन विभाग के पदाधिकारियों को भूमि उपलब्धता संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा गया.
जिप अध्यक्ष ने सिविल सजर्न को जिले के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. चतरा–चौपारण पथ मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा गया. डीवीसी द्वारा धीमी गति से कार्य कराये जाने पर प्रतिनिधियों को फटकार लगायी गयी. दिसंबर माह तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में डीडीसी जेजे तिर्की, विधायक जनार्दन पासवान, जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, चंद्रदेव गोप, जिप सदस्य सुषमा देवी, बनवारी साव, राजेश सिंह, आशा देवी, शोभा कुजूर, अनिता देवी, सुनील कुमार दास आदि उपस्थित थ़े.