28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन मनरेगा कूप से खेती कर रहे हैं किसान

29 सीएच 6 में- खेतों में लहलहाती मिर्च की फसल. चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह के किसान निर्माणाधीन मनरेगा कूप से सिंचाई कर लगभग 20 एकड़ में मिर्च की खेती कर रहे है़ं अभी से ही मनरेगा कूप किसानों के लिए वरदान साबित होने लगा है़ जहां कल तक जो जमीन बंजर थी, आज हरियाली […]

29 सीएच 6 में- खेतों में लहलहाती मिर्च की फसल. चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह के किसान निर्माणाधीन मनरेगा कूप से सिंचाई कर लगभग 20 एकड़ में मिर्च की खेती कर रहे है़ं अभी से ही मनरेगा कूप किसानों के लिए वरदान साबित होने लगा है़ जहां कल तक जो जमीन बंजर थी, आज हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है़ मिर्च के साथ-साथ अन्य साग-सब्जी की खेती भी हो रहे है़ उक्त भूमि पर करीब पांच मनरेगा कूप का निर्माण किया जा रहा है़ पूरा परिवार मिल कर करते है खेती: उक्त गांव के किसान अहले सुबह पूरे परिवार के साथ खेत में काम करने पहुंच जाते है़ फसलों को सिंचाई से लेकर अन्य कार्यों में लग जाते है़ क्या कहते है किसान: मनरेगा कूप से खेती करने वाले किसान परमेश्वर दांगी ने बताया कि निर्माणाधीन कूप से करीब ढ़ाई एकड़ में मिर्च की फसल लगायी है़ इसके अलावा परवल, भिंडी, खीरा, करैला की खेती की है़ उदय दांगी ने बताया कि मनरेगा कूप लाभदायक साबित हो रहा है़ सुकर महतो, आदित्य दांगी, धर्मदेव दांगी, विजय दांगी, बालेश्वर दांगी समेत कई किसान निर्माणाधीन कूप से कई फसल उगा रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें