चतरा : सदर प्रखंड के टुडाग गांव में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के नयाखाप निवासी भोला यादव (62) की मौत हो गयी़ वहीं उसी गांंव की कुंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया़ भोला यादव एक मैजिक वाहन बुक कर शादी के सिलसिले में टुडाग गांव अपने समधी के यहां जा रहे थे़
इसी दौरान ब्रेक फेल होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ घटना की सूचना पाकर देवरिया पंचायत के मुखिया कुमार विवेक अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद चालक व उप चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये़ पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया़