चतरा : जिले के विभिन्न विद्यालयों की ओर से विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए़ इस दौरान बच्चे आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे, जन्म दिया तो शिक्षा दो, 6-14 वर्ष तक के बच्चों का विद्यालय में नामांकन करायें आदि नारे लगा रहे थे. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मवि दीभा, मवि गीता आश्रम, राजकीय मवि किशुनपुर आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में रैली निकाली.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली़ इस दौरान बच्चों ने लोगों से विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने की अपील की. उउवि नावाडीह, मवि बाजोबार, प्राथमिक विद्यालय कासीबार के अलावा अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं गांवों का भ्रमण कर लोगों को अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रति जागरूक किया.
गिद्धौर. स्कूल चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली़ गांवों में अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया़ स्लोगन के माध्यम से अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने का संदेश दिया़ मवि गिद्धौर, कन्या मवि गिद्धौर, उउवि द्वारी, मवि बारीसाखी, गांगपुर आदि विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकाली.
इटखोरी. विद्यालय चलें, चलायें अभियान की सफलता को लेकर इटखोरी व मयूरहंड में स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. स्कूली बच्चों ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने गली-मुहल्लों में नारे भी लगाये.
स्कूल चलें अभियान को सफल बनाने का निर्णय : चतरा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चतरा जिला इकाई की बैठक शनिवार को दीवानखाना मवि में हुई़ विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को तन-मन से कार्य करने को कहा गया. वहीं 15 मार्च से 15 अप्रैल की वेतन निकासी के लिए डीडीओ द्वारा एलपीसी जारी करने में विलंब करने पर संघ ने रोष जताया़ शिक्षकों को गैर शैक्षणिक व बीएलओ कार्य से मुक्त करने व शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति को लेकर डीएसइ से मिलने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विपिन सिंह ने की.
लावालौंग. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गयी़ प्रभात फेरी में शामिल बच्चे विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने से संबंधित कई नारे लगाय़े रैली में मवि बांदु, आराआतु, पुरनाडीह, लावालौंग, मुसलिम टोला, सोहवन, हुटरु, मंधनिया व मदनडीह के बच्चे शामिल हुए़ मौके पर प्रधानाध्यापक बैजनाथ ठाकु र, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बसंत पांडेय, कृष्णा प्रसाद आदि थ़े
कुंदा. स्कूली बच्चों ने शनिवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रभातफेरी निकाली़ कस्तूरबा विद्यालय, मवि कुंदा व मॉडल विद्यालय में प्रभातफेरी को पंसस मनोहर यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान बच्चों ने नारे भी लगाये. शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया़ अभियान चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों तक चलाया गया़
हंटरगंज. विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यायलयों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली़ छात्र-छात्राओं ने पहले पढ़ाई, फिर विदाई, आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे, गाय-बकरी चरती जाये, मुनिया बेटी पढ़ती आदि नारे लगाये. अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया़ प्रभातफेरी में सभी विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए.