चतरा. निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने बुधवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान कौलेश्वरी पहाड़को पर्यटन का दर्जा देने की मांग की़ श्री चटर्जी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में कौलश्वरी पहाड़ पर भक्तों की भीड़ जुटती है़ सुरक्षा देना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है़ यह स्थल पर तीन धर्मों का संगम है़ हिंदू, बौद्ध व जैन धर्म का समागम होता है़.
देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी यहां आते है़ कौलेश्वरी पहाड़ को पर्यटन स्थल का दर्जा मिला, तो क्षेत्र का विकास होगा़ विधायक श्री चटर्जी को कौलेश्वरी पहाड़ का मुद्दा उठाये जाने पर चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान समेत जिले के बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है.