21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…. ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी

फोटो ़ टंडवा 1 में बैठक में शामिल ग्रामीण़ टंडवा ़ विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनर तले मगध परियोजना से विस्थापित गांव सराढु व हेसाबलिया के ग्रामीणों की बैठक हुई़ जिसकी अध्यक्षता जागेश्वर यादव व संचालन नवीन सिंह ने किया़ बैठक में ग्रामीणों ने सीसीएल से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किया़ सौंपे गये 11 […]

फोटो ़ टंडवा 1 में बैठक में शामिल ग्रामीण़ टंडवा ़ विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनर तले मगध परियोजना से विस्थापित गांव सराढु व हेसाबलिया के ग्रामीणों की बैठक हुई़ जिसकी अध्यक्षता जागेश्वर यादव व संचालन नवीन सिंह ने किया़ बैठक में ग्रामीणों ने सीसीएल से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किया़ सौंपे गये 11 सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया़ जिसमें निर्णय लिया गया कि सीसीएल अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं करता है , तो ग्रामीण संवैधानिक तरीके से सीसीएल का विरोध करेंगे़ साथ ही निर्णय लिया कि सराढु-टंडवा मुख्य पथ का सीसीएल अविलंब मरम्मत नहीं कराता है, तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे़ नवीन सिंह ने कहा कि मगध व संगमित्रा कोल परियोजना के गांवों को जोड़ने वाली टंडवा-सराढु मुख्य सड़क की स्थिति काफी दयनीय है़ बताया गया कि विस्थापित मोरचा के प्रयास से बुधवार को सराढु अस्पताल परिसर में सीसीएल अधिकारी व एक ग्रामीणों के बीच वार्ता होगी़ जहां ग्रामीण अपनी समस्या रखेंगे़ मौके पर सुबोध सिंह, अजय सिंह, मंगल यादव, अखिल, मो सनाउल्लाह, हीरा घासी, पिंटु समेत कई उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें