19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….पत्थलगड्डा को जिला मुख्यालय से जोडने वाला पथ जर्जर

फोटो ़ जर्जर पथ 9 सीएच 5 में ़ हेडलाइन…कहीं बोल्डर, कहीं गड्ढे, दोपहिया चलाना भी मुश्किल चतरा ़ जितनी मोड सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है़ पुलिस लाइन से लेकर ओबरा गांव तक पांच किमी की स्थिति अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही […]

फोटो ़ जर्जर पथ 9 सीएच 5 में ़ हेडलाइन…कहीं बोल्डर, कहीं गड्ढे, दोपहिया चलाना भी मुश्किल चतरा ़ जितनी मोड सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है़ पुलिस लाइन से लेकर ओबरा गांव तक पांच किमी की स्थिति अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है़ यह पथ पत्थलगड्डा प्रखंड को जिला मुख्यालय से कम दूरी से जोड़ता है़ डहुरी से लेकर पुलिस लाइन तक पथ का पक्कीकरण वर्ष 1985-86 में हुआ था़ तब से एक बार भी पथ की मरम्मत नहीं करायी गयी़ यही वजह है कि सड़क उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गयी़ जहां-तहां बोल्डर निकल आया है़ दो पहिया वाहन का चलना काफी मुश्किल हो गया है़ सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को साइकिल से आने-जाने में होती है़ इस पथ के खराब होने से डहुरी, गोडरा, चंगेर, डमडोइया, बरवाडीह, कनौदी, नावाडीह, बाजोबार, मरंगा, बेलहर, कुबा, अनगडा, लेंबोइया, तेतरिया, नोनगांव के अलावा गिद्धौर प्रखंड के द्वारी, बलबल के लोग प्रभावित हो रहे हैं़ सांसद व विधायक के उदासीन रवैया के कारण इस सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हो पायी़ डहुरी डैम से नावाडीह तक चार वर्ष पूर्व बनी सड़क भी उखड़ने लगी है़ उक्त गांव के लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर सड़क बनाने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें