फोटो ़ सोलर लैंप लेते ग्रामीण, टंडवा 2 में़ टंडवा ़ सरकारी शिक्षक सह दि आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक जयप्रकाश रजक के प्रयास से सिसई गांव के सौ घर रोशन हो गये़ वर्षों से बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीणों को शिक्षक के प्रयास से 100 सोलर लैंप का वितरण किया गया़ सोलर लैंप दि आर्ट ऑफ लिविंग बेंंगलुरू द्वारा ग्रामीणों के बीच रूरल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत संस्था के संदीप पवार द्वारा वितरीत किया गया़ बताया गया कि संस्था के प्रयास से गांव में 10 चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है़ जहां 150 वाट का सोलर प्लेट लगाया गया है़ जिसमें एक साथ 10 घरों के लोग सोलर को चार्ज कर सकेंगे़ शिक्षक श्री रजक ने बताया कि बिजली का बांट जोह रहे ग्रामीणों की समस्या से दि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्था से अगवत कराया गया था़ शिक्षक के इस प्रयास को ग्रामीण काफी सराहना कर रहें है़ ग्रामीण दीपक कुमार, भुनेश्वर भुइयां, संतोद्व रंजीत, रघश्याम, तेतरी देवी आदि ने बताया कि अब हमारे बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी़
BREAKING NEWS
….सिसई में 100 सोलर लैंप का वितरण
फोटो ़ सोलर लैंप लेते ग्रामीण, टंडवा 2 में़ टंडवा ़ सरकारी शिक्षक सह दि आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक जयप्रकाश रजक के प्रयास से सिसई गांव के सौ घर रोशन हो गये़ वर्षों से बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीणों को शिक्षक के प्रयास से 100 सोलर लैंप का वितरण किया गया़ सोलर लैंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement