28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घर तोड़े, पशुओं को मारा

इटखोरी : जंगली हाथियों ने शनिवार रात को भी उत्पात मचाया है. प्रखंड के विशनापुर तथा सिरिया गांव में तांडव मचाया. लगभग दो दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया तथा चार मवेशियों को जान से मार डाला. विशनापुर गांव में बारह लोग धनेश्वर भुइयां, बालेश्वर भुइयां, फेकू भुइयां, किटका भुइयां, महेंद्र भुइयां, चंद्रिका भुइयां, राजू […]

इटखोरी : जंगली हाथियों ने शनिवार रात को भी उत्पात मचाया है. प्रखंड के विशनापुर तथा सिरिया गांव में तांडव मचाया. लगभग दो दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया तथा चार मवेशियों को जान से मार डाला. विशनापुर गांव में बारह लोग धनेश्वर भुइयां, बालेश्वर भुइयां, फेकू भुइयां, किटका भुइयां, महेंद्र भुइयां, चंद्रिका भुइयां, राजू भुइयां, चतुरी भुइयां, माहो भुइयां, तालो भुइयां, गुरुचरण भुइयां तथा किशोर भुइयां का घर ध्वस्त कर दिया.
सिरिया गांव निवासी हबीब मियां के घर को क्षतिग्रस्त कर डाला तथा तीन मवेशियों को मार डाला. बिका भुइयां के एक मवेशी को मार डाला तथा घर ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा मो रियाज, रघु भुइयां, शशिकला भुइयां, राजा राम भुइयां, टेको भुइयां व बौधा भुइयां का घर ध्वस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने घरों में रखे खाद्य सामग्री, कपड़ा सहित दैनिक इस्तेमाल के सामान को बरबाद बरबाद कर दिया है.
कई परिवार बेघर हुए, भूखे रहना पड़ा : विशनापुर व सिरिया गांव में दो दर्जन परिवार बेघर हो गये हैं. उनके समक्ष रहने व भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रभावित परिवार के सदस्यों ने रविवार को दिन भर पेड़ के नीचे बैठ कर दहशत के माहौल में समय व्यतीत किये. साधन के अभाव में भूखे रहना पड़ा. रात भर गांव से बाहर दूसरे के घरों में समय बिताया.
गांव से आधा किमी दूर जंगल में हैं हाथी : हाथियों का झुंड रविवार को विशनापुर गांव से आधा किमी दूर जंगल में शरण लिये हुए है. वन विभाग के अधिकारी पटाखा फोड़ कर भगाने का प्रयास करते रहे. हाथियों का झुंड चिंघाड़ मार कर ग्रामीणों की तरफ कूदता था. लभगग दो दर्जन हाथी एक साथ घूम रहे हैं.
राशि दी गयी : घटना की सूचना मिलने पर सीओ विनोद प्रजापति व रेंजर छोटेलाल साह पीड़ित परिवारों से मिले. रेंजर ने प्रभावित परिवार को सांत्वना के रूप में सहयोग राशि दी. उन्होंने किसी को पांच सौ रुपया, तो किसी को एक-एक हजार रुपया दिया. अधिकारियों ने प्रक्रिया के तहत उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
प्रमुख ने मांग की : प्रमुख ऋषिबाला ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने आपदा प्रबंधन तथा वन विभाग से तत्काल सभी को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. हाथियों से जान माल का नुकसान नहीं हो, इसकी व्यवस्था कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें