फोटो ़ पुस्तक के साथ साकिब व उसके पिता 7 सीएच 4 में़ चतरा ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी के छात्र लाइन मुहल्ला (चतरा) निवासी नवाब साकिब इब्राहिम ने एक पुस्तक लिखी़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी करने के बाद 24 वर्ष की उम्र में साकिब ने एएमयू बुस्टर नामक किताब लिखी़ यह जानकारी शनिवार को अपने आवास पर दी़ उन्होंने बताया कि दो मार्च को सरवर क्लासेस अलीगढ के निदेशक अजीम सरवर द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया़ अब तक 500 किताबें बिक चुकी है़ इब्राहिम ने बताया कि यूनिर्वसिटी में दाखिला लेने के लिए होने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है़ पुस्तक में 10 साल का प्रश्न पत्र व उतर पुस्तिका शामिल है़ उन्होंने बताया कि चतरा में भी इस तरह का यूनिवर्सिटी खोलने की योजना बनायी है़ ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की पढ़ाई करायी जा सके . 2013 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का जॉब मिला था़ लेकिन पुस्तक लिखने की रुचि होने के कार जॉब को छोड दिया़ फिलहाल एम-टेेक के फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहा है़ वह लाइन मुहल्ला निवासी साहब रिफत का पुत्र है़ २
….24 वर्ष की उम्र में लिखी एएमयू बुस्टर किताब
फोटो ़ पुस्तक के साथ साकिब व उसके पिता 7 सीएच 4 में़ चतरा ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी के छात्र लाइन मुहल्ला (चतरा) निवासी नवाब साकिब इब्राहिम ने एक पुस्तक लिखी़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी करने के बाद 24 वर्ष की उम्र में साकिब ने एएमयू बुस्टर नामक किताब लिखी़ यह जानकारी शनिवार को अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement