हंटरगंज. प्रखंड के अधिकांश लोग सौर ऊर्जा पर आश्रित हैं. प्रखंड के लोग सौर ऊर्जा से टीवी, पंखा व लाइट का इस्तेमाल कर रहे है़ं जलमीनार से पानी की आपूर्ति भी इसके माध्यम से हो रही है़ लोग मोबाइल भी चार्ज कर रहे हैं. ज्ञात हो कि प्रखंड में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है.
24 घंटे में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली मिलती है़ बिजली नहीं रहने से बिजली आधारित कई रोजगार व उद्योग-धंधे ठप हो गये हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ बिजली नहीं रहने से कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है़ प्रखंड के 80 प्रतिशत लोग कृषि पर ही आश्रित है़ं प्रखंड में 1,17,434 बिजली उपभोक्ता है़ं उपभोक्ता हर माह बिजली का भुगतान करते हैं, लेकिन बिजली नाम मात्र मिलती है़ उपभोक्ता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि हर माह बिल का भुगतान करते हैं, लेकिन बिजली के नाम पर सिर्फ फिलामेंट जलता है़ बिंदु मिस्त्री ने बताया कि बिजली नहीं रहने से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों को समस्या हो रही है. मसीर आलम व मंदीप सिंह ने बताया कि बिजली की स्थिति गड़बड़ देख घर में सौर ऊर्जा लगा कर काम चला रहे है़ं