टंडवा : थाना क्षेत्र के कढ़नी गांव की महिला (60) के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, कढ़नी गांव की विधवा महिला जंगल गयी थी. इसी दौरान फुलवरिया निवासी माधो उरांव (55) पिता दुखी उरांव ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. यह घटना एक अगस्त की है.
घटना के बाद गांव में स्थानीय स्तर पर पंचायत बैठा कर फैसला करने का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीणों के आदेश के बाद भी माधो उरांव पंचायत में उपस्थित नहीं हुआ़ घटना के एक सप्ताह बाद पीड़ित महिला थाना जाकर जानकारी दी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने बताया कि कांड संख्या 42 / 13 के तहत दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.