– बिहार का रहनेवाला है लालमन यादव उर्फ प्रशांतजी- हथियार, नक्सली दस्तावेज बरामद फोटो ़ एसपी के साथ गिरफ्तार माओवादी 22 सीएच 3 में़ चतरा. पुलिस ने हंटरगंज के लेंजुवा जंगल से भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर लालमन यादव उर्फ कपिल उर्फ प्रशांतजी को गिरफ्तार किया है. बिहार के बीकोपुर रोशनगंज निवासी लालमन के पास से कट्टा, दो गोलियां, वरदी, नक्सली साहित्य व दस्तावेज मिले हैं. उसके खिलाफ हंटरगंज में दो, बिहार के बाराचट्टी थाना में एक मामला दर्ज है. वह आठ वर्षों से सक्रिय था़ कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को पकड़े गये नक्सली को मीडिया के सामने लाया. कहा : शनिवार को माओवादी जोनल कमांडर अरविंद भुइयां के नेतृत्व में अमरजीत यादव, लालमन यादव समेत आठ-दस नक्सली जमा हुए थे. बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. छापामारी अभियान चला कर एरिया कमांडर प्रशांत को गिरफ्तार किया गया़ उन्होंने कहा : उग्रवादी लेवी मांगते हैं, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें, नहीं तो लेवी देनेवालों के खिलाफ सख्त क ार्रवाई की जायेगी़
चतरा में माओवादी एरिया कमांडर गिरफ्तार
– बिहार का रहनेवाला है लालमन यादव उर्फ प्रशांतजी- हथियार, नक्सली दस्तावेज बरामद फोटो ़ एसपी के साथ गिरफ्तार माओवादी 22 सीएच 3 में़ चतरा. पुलिस ने हंटरगंज के लेंजुवा जंगल से भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर लालमन यादव उर्फ कपिल उर्फ प्रशांतजी को गिरफ्तार किया है. बिहार के बीकोपुर रोशनगंज निवासी लालमन के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement