28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरत शर्मा के गीत पर झूमे दर्शक

इटखोरी महोत्सव : शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इटखोरी : तीन धर्मो (हिंदू, बौद्ध व जैन) का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव में शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायक भरत शर्मा व गायिका आराधना ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को […]

इटखोरी महोत्सव : शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इटखोरी : तीन धर्मो (हिंदू, बौद्ध व जैन) का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव में शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायक भरत शर्मा व गायिका आराधना ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब झुमाया.
कार्यक्रम की शुरुआत निमिया की डाली मइया.. गाकर की गयी. इसके बाद भरत शर्मा ने मां भद्रकाली के इतिहास पर रचित गीत ‘‘एकही जगह पर तीन गो धरम के संगम बाटे, देखली हम इटखोरी में..’’ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.
भरत शर्मा के गीत पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. भरत शर्मा ने होली से संबंधित गीत भी गये. सईयां बाड़े विदेश केकरा संगे खेलब होली.., बम बारूद कुछ न बुझला.., बंगला में उड़े ला अबीर ए सईयां नरमी कलईया..आदि पर दर्शक खूब झूमे. वहीं आराधना ने भी दर्शकों को खूब झुमाया. इससे पहले कोलकाता के कलाकारों ने शिव गाथा व बिहू नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. रवि रंजन ने उदघोषक की भूमिका निभायी.
सांसद व एसपी भी थिरके : भरत शर्मा के गाने पर सांसद सुनील सिंह व एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाये. काफी देर तक दोनों झूमते दिखे. इस मौके पर सांसद ने मंच पर बैठ कर निगरुण भी गाया.
क्षेत्र को नयी पहचान मिलेगी : सुदर्शन भगत : सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व धनबाद के सांसद पीन एन सिंह ने किया. इस मौके पर सुदर्शन भगत ने इटखोरी महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र को नयी पहचान मिलती है. यह गौरव की बात है कि इटखोरी तीन धर्मो का संगम स्थल है. वहीं डॉ नीरा यादव ने कहा कि इटखोरी की जनता का सम्मान बढ़ेगा, तभी हमारा सम्मान बढ़ेगा. बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले, इसका प्रयास जारी रहेगा.
विधि व्यवस्था में लगे थे एसपी : अपेक्षा से अधिक भीड़ होने के कारण एसपी सुरेंद्र कुमार झा परेशान दिखे. विधि व्यवस्था खुद संभाले हुए थे. अनियंत्रित भीड़ से हाथ जोड़ कर अपनी-अपनी जगह पर बैठने की अपील करते दिखे. उन्होंने सांसद व डीसी से भी सहयोग लिया. भीड़ को देखते हुए घेराबंदी को हटा दिया गया.
सम्मानित हुए कलाकार : इस मौके पर कलाकारों व अतिथियों को सम्मानित किया गया. भाजपा नेता सुजीत भारती, रतन शर्मा, योगेंद्र सिंह, पप्पू सिंह व पिंटू सिंह ने सभी का स्वागत किया.
कौन-कौन हुए शामिल : कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज यादव, गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती, चतरा डीसी अमित कुमार, पूर्व सांसद घुरन राम, महेश सिंह, आदि शामिल हुए. वहीं विधायक गणोश गंझू शनिवार को इटखोरी महोत्सव में शामिल हुए. पूजा-अर्चना भी की. उसके बाद संगोष्ठी में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें