चतरा : चतरा कॉलेज में गुरुवार को बीएड संभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार समावेशी शिक्षा विषय पर आधारित था. सेमिनार चार सत्रों में संपन्न हुआ़ कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य टीएन सिंह ने किया.
सेमिनार में अतिथियों का परिचय प्रो नंदकिशोर सिंह ने किया. मौके पर प्राचार्य श्री सिंह ने समावेशी शिक्षा के महत्व व आवश्यकता पर जोर दिया. दूसरे सत्र में ग्लोरिया ग्रेस होरो, तीसरे सत्र में प्रो प्रेम बसंत बाखला व चौथे सत्र में डॉ वीणा कुमारी ने शोध पत्र प्रस्तुत किये.
सेमिनार के संयोजक प्रो अनिता कुमारी व प्रो कंचन सोय को बनाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड संभाग के सभी व्याख्याता व प्रशिक्षु ने अहम भूमिका निभायी.