टंडवा : थाना क्षेत्र के लकडाही पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने महेश प्रसाद साव के नेतृत्व में टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को जाम कर दिया़ लोग घायल का समुचित इलाज कराने की मांग कर रहे थे.
मौके पर महेश प्रसाद साव, मसो सोहनी, नगिया देवी, विनोद साव, देवनारायण साव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. केरेडारी पंचायत निवासी जयनंदन साव टंडवा से बचरा की ओर साइकिल से जा रहा था़ इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया़