17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के प्रतिशोध में की गयी कार्रवाई

चतरा : टीपीसी ने 15 माह पूर्व माओवादियों द्वारा मारे गये दो साथियों सुरेंद्र यादव व सिपाही यादव की हत्या का बदला ले लिया है. टीपीसी ने दो सबजोनल कमांडर को मार कर यह बदला लिया है. टीपीसी ने बुधवार को छह माओवादियों को गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा था. सभी मोरहर–लीलाजन […]

चतरा : टीपीसी ने 15 माह पूर्व माओवादियों द्वारा मारे गये दो साथियों सुरेंद्र यादव सिपाही यादव की हत्या का बदला ले लिया है. टीपीसी ने दो सबजोनल कमांडर को मार कर यह बदला लिया है.

टीपीसी ने बुधवार को छह माओवादियों को गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा था. सभी मोरहरलीलाजन जोनल कमेटी के सदस्य थ़े इसमें टीपीसी ने कौरिया ढोलिया के नीरज यादव नौकाडीह प्रतापपुर के बालेश्वर यादव को मार दिया. मोनिया गांव का एरिया कमांडर बंधु यादव उर्फ तूफानी उर्फ राम सेवक भागने में सफल रहा.

भुसिया के अरविंद यादव, रोरीडीह के विनय यादव बडीबिगहा के गनु यादव को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. टीपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने बताया कि माओवादी उनके साथियों की हत्या करता है, तो वह भी बदले की कार्रवाई करेगा.

अजय ने माओवादियों से कहा कि खूनखराबा किसी समस्या का समाधान नहीं. उसने बताया कि 15 माह पूर्व चालो क्षेत्र में माओवादियों ने टीपीसी के दो सबजोनल कमांडर की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही वह बदले की तैयारी में था.

दहशत में हैं लोग

दोनों उग्रवादी संगठनों को आपस में टकराने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस बात का डर है कि किसी एक संगठन का नुकसान होता है, तो उसका कोपभाजन उन्हें बनना पड़ता है.

खूनखराबा की आशंका बढ़ी

एक बार फिर टीपीसी माओवादियों के वर्चस्व को लेकर खून खराबा की आशंका बढ़ गयी है. दोनों उग्रवादी संगठन लाल क्षेत्र आधार बता कर एक दूसरे की हत्या कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें