19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में 30 गांव बन जाते हैं टापू

दीनबंधु : बरसात के दिनों में प्रतापपुर प्रखंड के छह पंचायत के 30 से अधिक गांव टापू बन जाता है. इससे 50 हजार आबादी प्रभावित है.नदी में हमेशा पानी भरा रहने के कारण आवागमन ठप हो जाता है. लोगों को काफी परेशानी होती है. करीब 22 किमी पैदल चल कर लोगों को प्रखंड मुख्यालय आना […]

दीनबंधु : बरसात के दिनों में प्रतापपुर प्रखंड के छह पंचायत के 30 से अधिक गांव टापू बन जाता है. इससे 50 हजार आबादी प्रभावित है.नदी में हमेशा पानी भरा रहने के कारण आवागमन ठप हो जाता है. लोगों को काफी परेशानी होती है. करीब 22 किमी पैदल चल कर लोगों को प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है.

लोगों ने कई बार नदियों पर पुल बनाने की मांग की, लेकिन आज तक पुल नहीं बना. प्रसव के लिए ममता वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है. गांव में ही प्रसव कराना विवशता है.

कौनकौन नदी पर नहीं बना पुल

प्रखंड के सतबहनी, दुंदु, जिराबार, बरूराशरीफ नदी पर पुल नहीं बनने से लोगों को आनेजाने में काफी परेशानी होती है. नदी में हमेशा पानी भरा रहता है. पुरुष गमछा पहन कर नदी पार करते हैं, लेकिन महिलाओं को काफी परेशानी होती है. खास कर छोटे बच्चे बीमार लोगों को प्रखंड मुख्यालय लाने के लिए सोचना पड़ता है.

कौनकौन पंचायत हो रहा प्रभावित

प्रखंड के बभने, सिदकी, एघारा, हुमाजांग, बरूराशरीफ डुमरवार पंचायत के लोग प्रभावित होते हैं. उक्त पंचायत के सभी लोग सरकारी योजना का भी लाभ नहीं ले पाते हैं. प्रखंड मुख्यालय दूर होने के कारण कम ही लोग प्रखंड कार्यालय आकर कार्य करा पाते हैं.

खोदा गया गड्ढा बनी मुसीबत

प्रतापपुर से डुमरवार 22 किमी सड़क निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो रहा है. इसके साथसाथ पुलपुलिया का निर्माण भी कराया जा रहा था. पुलपुलिया के लिए सड़क में कई जगहों पर गड्ढा खोदा गया.

सड़क में कई जगह बोल्डर मोरम गिरा कर छोड़ दिया गया है. सड़क का कार्य प्रारंभ होने के कुछ ही दिन बाद माओवादियों ने निर्माण पर रोक लगा दी. तब से कार्य बंद है. वाहनों के आनेजाने में भी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें