इटखोरी : हजारीबाग मुख्य पथ के नवीकरण व मरम्मत कार्य की पोल बारिश में ही खुलने लगी है. बघमंडी गांव के पास नव निर्मित पुलिया का एप्रोच रोड (संपर्क पथ) बह गया है. सड़क व पुलिया के बीच एप्रोच रोड बहने से 10 फीट गुणा 10 फीट का गड्ढा हो गया है. उक्त स्थल के पास कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
पीडब्ल्यूडी व संवेदक उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं. ज्ञात हो कि इटखोरी–हजारीबाग पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. रांची सहित अन्य क्षेत्रों से पर्यटक आते हैं. उसके बाद भी एप्रोच की मरम्मत नहीं करायी जा रही है. ज्ञात हो कि उक्त योजना का संवेदक अभयटेली इंजीनियरिंग कंपनी है.
इसकी प्राक्कलित राशि 3.59 करोड़ रुपया है. मिली जानकारी के अनुसार संवेदक ने कार्य करने से इनकार कर दिया है. इसकी लिखित सूचना पथ निर्माण विभाग की सचिव राजबाला वर्मा को दी गयी है. इस संबंध में जेइ रामविलास तुरी ने कहा कि बघमंडी के पास पुलिया के एप्रोचिंग का काम करना था. इसके लिए संवेदक को निर्देश दिया गया है. अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.