फोटो ़ बैठक करते अभाविप कार्यकर्ता 11 सीएच 1 में़ अभाविप का नगर सम्मेलन चतरा. गौरक्षणी कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर सम्मेलन हुआ. इस दौरान नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया़ मुख्य अतिथि विभावि के प्राध्यापक शंकर चंद्रवंशी थे़ श्री चंद्रवंशी ने अभाविप की कार्यप्रणाली पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि परिषद ने स्थापना से लेकर अब तक कई उल्लेखनीय कार्य किये है़ं चाहे वह कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने की बात हो, या फिर बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या पर आंदोलन करने की बात हो़ कार्यक्रम को आरएसएस के जिला संघ चालक डॉ विजय कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया़ इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पासवान ने पुरानी नगर इकाई को भंग कर नयी इकाई की घोषणा की़ मौके पर प्रदेश मंत्री राजेश शाह, शैलेश कुमार, आलोक कुमार, विनेश कुमार, प्रकाश कुमार, धीरज कुमार आदि थे.डॉ मनीष दयाल बने अध्यक्षनगर इकाई का पुनर्गठन कर डॉ मनीष दयाल को नगर अध्यक्ष व अजीत झा को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं अनिल कुमार को नगर मंत्री, सिद्धार्थ तिवारी, अमन यादव, सुशांत कुमार सोनी व अमन राणा को नगर सह मंत्री बनाया गया़ सुमित कुमार को नगर कोष प्रमुख, आयुष जैन को मीडिया प्रमुख व अजीत कुमार को कार्यालय प्रमुख बनाया गया़ नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय कुमार, शुभम कुमार, नवीन कुमार, विशाल कुमार, मंटू कुमार, शशि कुमार सिन्हा, गौरव कुमार, अमित कुमार व मयंक कुमार व विशेष आमंत्रित सदस्य में संजीत कुमार सिंह को रखा गया.
BREAKING NEWS
पुरानी कमेटी भंग, नयी कमेटी गठित
फोटो ़ बैठक करते अभाविप कार्यकर्ता 11 सीएच 1 में़ अभाविप का नगर सम्मेलन चतरा. गौरक्षणी कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर सम्मेलन हुआ. इस दौरान नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया़ मुख्य अतिथि विभावि के प्राध्यापक शंकर चंद्रवंशी थे़ श्री चंद्रवंशी ने अभाविप की कार्यप्रणाली पर विस्तृत रूप से प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement