चतरा. वन विभाग कार्यालय के समक्ष शुक्रवार की देर शाम दैनिक मजदूरों ने हंगामा किया. मजदूरों ने वन विभाग द्वारा निकाली गयी बहाली प्रक्रिया में उपेक्षा का आरोप लगाया.
मजदूरों ने डीएफओ कार्यालय के समक्ष भी हंगामा किया़ बहाली के नाम पर पैसे की वसूली का भी आरोप लगाया. बाद में लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया गया़ मजदूर साधु यादव, घनश्याम साव, धनेश्वर यादव, संतोष सिंह, प्रयाग यादव, इगनुस एक्का, गया सिंह, नौशाद आलम, आदित्य साव, विनोद कुमार सिंह व तुलसी साव ने छह-छह हजार रुपये की वसूली करने की बात कही़ दूसरी ओर डीएफओ पीआर नायडू ने मजदूरों के आरोप को बेबुनियाद बताया़