त्र अधूरी सड़कों का निर्माण समय पर करें : उपायुक्त त्र चतरा-जोरी पथ की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश फोटो : बैठक करते डीसी व अन्य 8 सीएच 1 में़ प्रतिनिधि, चतराउपायुक्त अमित कुमार ने विकास भवन में गुरुवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की़ डीसी ने वर्ष 2015-16 की योजनाओं का चयन ग्रामसभा में करने की बात कही. डीसी ने सभी बीडीओ को ग्रामसभा में भाग लेने का निर्देश दिया है़ 31 जनवरी तक सभी सक्रिय मजदूरों को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया़ वहीं इंदिरा आवास का चयन जिले में एक ही दिन किये जाने पर चर्चा की गयी़ मनरेगा के लाभुकों का भुगतान 31 जनवरी तक ऑनलाइन करने की बात कही़ डीसी ने चतरा व कान्हाचट्टी के बीडीओ को छोड़ कर कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 10 बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा. पीएमजीएसवाइ योजना की समीक्षा करते हुए आठ सड़कों को इस माह के अंत तक पूर्ण कराने को कहा़ साथ ही एचएससीएल व गुप्ता कंपनी को छह सड़कों का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने को कहा़ चतरा-कटकमसांडी पथ के संवेदक को भी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया़ इटखोरी-चतरा पथ की मरम्मत अविलंब पूर्ण कराने को कहा़ हंटरगंज-जोरी पथ के संवेदक को चेतावनी देते हुए मार्च 2015 तक सड़क का कार्य पूर्ण कराने को कहा.कार्य पूर्ण नहीं होने तक संवेदक की सुरक्षित राशि जब्त कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी मयूख, प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता के अलावा सभी बीडीओ, बीपीओ, मनरेगा क र्मी उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 बीडीओ से स्पष्टीकरण
त्र अधूरी सड़कों का निर्माण समय पर करें : उपायुक्त त्र चतरा-जोरी पथ की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश फोटो : बैठक करते डीसी व अन्य 8 सीएच 1 में़ प्रतिनिधि, चतराउपायुक्त अमित कुमार ने विकास भवन में गुरुवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की़ डीसी ने वर्ष 2015-16 की योजनाओं का चयन ग्रामसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement