सिमरिया : दहेज लोभियों ने गुड्डी को जहर खिला कर मार डाला. गुड्डी की हत्या शनिवार को की गयी. उसके पिता जगनारायण प्रजापति ने रविवार को थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस गुड्डी के ससुर मतलु प्रजापति व पति सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को चतरा भेज दिया. श्री प्रजापति ने पुलिस को बताया कि दहेज में सोने की अंगूठी व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. उसकी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. 20 जुलाई को उसकी पुत्री की हत्या कर दी गयी. गुड्डी की एक वर्ष की एक बेटी है.