फोटो : टमाटर ले जाते किसान मोती व उसकी पत्नी लावालौंग 1 में़ चतरा ़ जंगल पहाड़ों से घिरा लावालौंग प्रखंड के रतनाग गांव के किसान हर वर्ष टमाटर से करीब 25-30 लाख रुपये की आमदनी करते हैं़ 40 एकड़ में टमाटर की खेती करते हैं़ टमाटर के अलावा अरहर, सरगूज, कुल्थी, मक्का की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहें हैं़ यहां रामगढ़ से आये कुरमी जाति के करीब 20 परिवार सालों भर तरह-तरह के साग-सब्जी उगा कर अपना आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहें हैं़ खेती से ही बच्चों को उच्च शिक्षा दे रहें हैं़ साथ ही पक्का मकान बनाने का सपना भी पूरा करने में लगे हैं़ बिना सरकारी सहायता के यहां के किसान कड़ी मेहनत कर पहाड़ों से सोना उगा रहे हैं़ क्या कहते हंै किसान किसान मोती महतो ने बताया कि 40 वर्षों से यहां खेती कर रहें हैं़ टमाटर की खेती सबसे अधिक की जाती है़ इस वर्ष 20 रुपये प्रति किलो के दर से टमाटर बेचना शुरू किया़ टमाटर की कीमत दिन-प्रतिदिन गिरने से चिंता बढ़ गयी है़ मोती की पत्नी यशमतियां देवी ने बताया कि पूरा परिवार मिल कर खेती करते है़ं कौन-कौन करते हंै खेतीगांव के युगल महतो, कौलेश्वर महतो, सगुनु महतो, दरबारी महतो, मदन महतो समेत 20 लोग खेती करते हैं़ कई जगह से आते हैं व्यापारी टमाटर की खरीदारी करने चतरा, हजारीबाग, गया, यूपी, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ आदि जगहों से व्यापारी आते है़ं
..टमाटर से हर वर्ष 30 लाख की आमदनी
फोटो : टमाटर ले जाते किसान मोती व उसकी पत्नी लावालौंग 1 में़ चतरा ़ जंगल पहाड़ों से घिरा लावालौंग प्रखंड के रतनाग गांव के किसान हर वर्ष टमाटर से करीब 25-30 लाख रुपये की आमदनी करते हैं़ 40 एकड़ में टमाटर की खेती करते हैं़ टमाटर के अलावा अरहर, सरगूज, कुल्थी, मक्का की खेती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement