चतरा. लावालौंग प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इचाहार में मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरती जा रही है़ ग्रामीणों ने शनिवार को उपायुक्त से इसकी शिकायत की. आवेदन में कहा है कि विद्यालय में पदस्थापित सचिव शंभु रजक व सहायक शिक्षक करिमन गंझू नियमित विद्यालय नहीं आते हैं.
विद्यालय के बच्चों को घटिया मध्याह्न भोजन दिया जाता है़ उक्त दोनों शिक्षकों ने विद्यालय विकास अनुदान व मरम्मत अनुदान राशि का गबन कर लिया. दो वर्ष से बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है़ इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया व बीइइओ से की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच करा कर दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है़ कार्रवाई नहीं होने पर 12 जनवरी से आंदोलन करने की बात कही है़