चतरा : झारखंड में नवगठित हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार को अलोकतांत्रिक सरकार बताते हुए भाजपा ने गुरुवार को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया. केसरी चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बनी हेमंत सरकार से राज्य का विकास नहीं हो सकता.
कांग्रेस, जेएमएम, राजद व निर्दलीय विधायकों का विकास जरुर होगा. कांग्रेस ने इन पार्टियों का इस्तेमाल कर प्रदेश को एक बार पुन: लूटने की योजना बनायी है. झारखंड में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में बैठे कांग्रेसियों ने शिबू सोरेन से समझौता किया. जिसमें प्रदेश को लूटने व लूट के माल को आपस में बांटने की योजना है.
जिला महामंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड का दुर्भाग्य है कि जब–जब लालू, सोनिया व जेएमएम का गठबंधन हुआ है, प्रदेश को बूरी तरह लूटा गया है. उन्होंने कहा कि सीबीआइ की मदद से झारखंड में सरकार बनी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व संचालन अशोक शर्मा ने किया.
कौन–कौन संबोधित किया
कार्यक्रम को युगल किशोर खंडेलवाल, राम विलास सिंह, उज्जवल कुमार दास, प्रदीप सिंह, नंदकिशोर शुलभ, भोला प्रसाद, महेंद्र यादव, संतोष सिंह, बासुदेव यादव, देवनंदन सोनी, संजय सिंह, सुबेदार पासवान, शिव कुमार चौबे, अशोक खंडेलवाल, सुनैना देवी, शिव बालक सिंह, नंदलाल केसरी, केदार दांगी, सूर्यदेव प्रसाद निराला, सरयू राम, सुशांत कुमार मित्तल, रिंकु, दीपक कुमार, बहोरी सिंह, चिंतामन दांगी समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया.