25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमासीन : 30 हजार लोगों ने स्नान किया

कान्हाचट्टी : प्रखंड के लोगों ने नव वर्ष की शुरुआत उमंग व उत्साह के साथ की. प्रखंड के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट तमासीन जलप्रपात में लोगों की सबसे अधिक भीड़ देखी गयी़ यहां प्रखंड के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोग पिकनिक मनाने पहुंच़े दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा़ लगभग 30 हजार लोगों ने स्नान […]

कान्हाचट्टी : प्रखंड के लोगों ने नव वर्ष की शुरुआत उमंग व उत्साह के साथ की. प्रखंड के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट तमासीन जलप्रपात में लोगों की सबसे अधिक भीड़ देखी गयी़ यहां प्रखंड के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोग पिकनिक मनाने पहुंच़े दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा़ लगभग 30 हजार लोगों ने स्नान किया.
स्थानीय लोगों की ओर से सैलानियों के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी़ सैलानियों को कोई परेशानी न हो, इसका खासा ख्याल रखा गया. तमासीन जलप्रपात कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था़ कार्यक्रम में सैलानियों का खूब मनोरंजन किया़ मौके पर समाजसेवी सुनील रजक, रामेश्वर यादव, आदित्य यादव, निर्मल यादव, शंकर राम, अनिल पासवान, बासुदेव यादव, उदय यादव, हरदयाल यादव, रामचंद्र राम, नरेश पासवान आदि थे. सीआरपीएफ व जिला बल के जवान सुरक्षा में तैनात थ़े सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ डीएसपी व थाना प्रभारी अजय पंजीकार के हवाले था.
हंटरगंज. प्रखंड में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया़ नव वर्ष पर प्रखंड के युवाओं व बच्चों ने पिकनिक स्पॉट पर जाकर खूब मस्ती की. पिकनिक मनाने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया़ प्रखंड के कौलेश्वरी मंदिर, घरी नदी, लिलाजन नदी, पतसुगिया जंगल, दुलकी डैम समेत अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ रही. लोगों ने डीजे साउंड पर डांस किया. इसके बाद लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया़
कुंदा. प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष के मौके पर लोगों ने खूब मस्ती की. प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर युवा व बच्चों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में दिखा.
पत्थलगड्डा. नव वर्ष के मौके पर प्रखंड के लेबोइयां मंदिर में पूजा को लेकर भक्तों की दिन भर भीड़ लगी रही़ सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य भक्तों के स्वागत व विधि-व्यवस्था में लगे रह़े नव वर्ष के मौके पर बच्चों ने आतिशबाजी की़ गुरुवार को पिकनिक स्थलों पर पहुंच कर खूब मस्ती की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें