सिमरिया. प्रखंड में पंचायत चुनाव (2015) को लेकर वार्डों का पुनर्गठन किया गया़ 2010 की जनगणना के अनुसार 2015 में वार्डों में बढ़ोतरी की गयी़ उक्त जानकारी बीडीओ लीना प्रिया ने दी़ इससे पूर्व प्रखंड की 17 पंचायतों में 168 वार्ड थे़.
अब कुल 216 वार्ड हो गये. बीडीओ ने सभी पंचायत के मुखिया को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है़ पंचायत 2010 2015 जिरवाखुर्द 09 11 जबड़ा 11 14 कसारी 09 13 सेरनदाग 09 12 बगरा 09 12 जांगी 10 14 सबानो 10 13 बन्हे 11 13 पगार 09 11 बानासाडी 10 12 डाडी 11 13 पुंडरा 10 13 एदला 09 12 हुरनाली 10 13 पिरी 09 12 इचाक 11 13 चोपे 11 15