19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक घटनाओं में आयी कमी

2014 गिद्धौर के लिए मिला-जुला रहात्र 60 मामले दर्ज किये गये वर्षांत गिद्धौर. वर्ष 2014 गिद्धौर के लिए मिला-जुला रहा़ पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आपराधिक मामलों में कुछ कमी आयी़ एक जनवरी से 30 दिसंबर 2014 तक कुल 60 मामले थाना में आये़ इनमें मारपीट, दहेज हत्या, अपहरण व अन्य छिटपुट घटनाएं […]

2014 गिद्धौर के लिए मिला-जुला रहात्र 60 मामले दर्ज किये गये वर्षांत गिद्धौर. वर्ष 2014 गिद्धौर के लिए मिला-जुला रहा़ पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आपराधिक मामलों में कुछ कमी आयी़ एक जनवरी से 30 दिसंबर 2014 तक कुल 60 मामले थाना में आये़ इनमें मारपीट, दहेज हत्या, अपहरण व अन्य छिटपुट घटनाएं शामिल है़ं जनवरी में आठ, फरवरी में नौ, मार्च में पांच, अप्रैल में एक, मई में छह, जून में चार, जुलाई में तीन, अगस्त में तीन, सितंबर में दो, अक्तूबर में 11, नवंबर में पांच व 30 दिसंबर तक तीन मामले दर्ज किये गये़ 29 जनवरी को गांगपुर के जंगल से पुलिस ने दो युवक का शव बरामद किया था़ दोनों की हत्या गोली मार कर की गयी थ़ी़ वहीं एक मई को द्वारी की एक महिला का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया. महिला की हत्या दहेज को लेकर की गयी थी़ 24 जुलाई को द्वारी निवासी गांगो भुइयां की पुत्री का शव विद्यालय के समीप से पुलिस ने बरामद किया था़ युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. वहीं 24 अगस्त को पिंडारकोन गांव से एक महिला का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था़ इस वर्ष थाना में अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया़ माओवादियों ने इसी वर्ष सितंबर में अपनी मौजूदगी का एहसास पुलिस को कराया था़ बलबल में माओवादियों ने पुल उड़ाने का असफल प्रयास किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें