इटखोरी : माओवादी घटना के पांचवे दिन रविवार को भी छापामारी अभियान चलाया गया. जगुआर पुलिस के जवान जंगलों में लगातार छापामारी कर रहे हैं. इसका नेतृत्व जगुआर के सब इंस्पेक्टर एमजीएम अंसारी कर रहे है. जवानों को दो टुकड़ियों में बांटा गया है. राजपुर व इटखोरी थाना क्षेत्र के जंगलों में की जा रही है.
अब तक किसी भी माओवादी की गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. जगुआर पुलिस के जवान संदिग्ध स्थलों की घेराबंदी कर अभियान चला रहे है. इधर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में रविवार को पचमो, कोनी, जबेर आदि जंगलों में छापामारी अभियान चलाया गया. यह अभियान शाम तक चला.