इटखोरी : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पांच साल से निर्माणाधीन अवस्था में है. लगभग तीन साल से काम बंद है. समुचित भवन के अभाव में छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विद्यालय भवन का निर्माण जिला परिषद के द्वारा कराया जा रहा था. प्रारंभिक समय में योजना के अभिकर्ता, वित्तीय अनियमितता के आरोप में जेल चले गय़े उसके बाद विभाग ने राजीव कुमार को अभिकर्ता बनाया. कमजोर प्राक्कलन होने के कारण उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया.
इस योजना की प्राक्कलित राशि 62.15 लाख रुपये है. अभी तक लगभग 15 लाख रुपये की निकासी हो चुकी है. भवन का निर्माण लिंटर तक हो चुका है. जिला परिषद का चुनाव हुए ढाई साल हो गया है. अभी तक काम प्रारंभ नहीं हुआ है.
इस संबंध में जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि स्टीमिट रिवाइज में भेजा गया है. स्वीकृत होते ही निविदा निकाल कर काम प्रारंभ किया जायेगा.
जबड़ा ओपीडी का निर्माण कार्य अधूरा : सिमरिया
प्रखंड के जबड़ा स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बनाया जा रहा ओपीडी का निर्माण कार्य अधूरा है. इसका निर्माण कार्य तीन साल पूर्व ही शुरू किया गया था. जिसे छह माह में ही पूर्ण करा कर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करना था. उक्त ओपीडी की प्राक्कलित राशि 22 लाख रुपये है.
निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ–साथ मरीजों व महिलाओं का प्रसव कराने में काफी परेशानी हो रही है. स्वास्थ्यकर्मी जजर्र ओपीडी में ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ग्रामीण व स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त से संवेदक पर कार्रवाई करने और निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है.