14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा: पुरुषों पर भारी महिलाएं

टंडवा़ सिमरिया विस क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के सभी 68 बूथों में मंगलवार को 64.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.64 हजार, 306 मतदाताओं में 41 हजार, 630 मतदाताओं मतदान किया़ पुरुषों से अधिक महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा़ कुल 30,007 महिलाओं में 20,035 महिलाओं ने व 34, 299 पुरुष में 21, 595 […]

टंडवा़ सिमरिया विस क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के सभी 68 बूथों में मंगलवार को 64.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.64 हजार, 306 मतदाताओं में 41 हजार, 630 मतदाताओं मतदान किया़ पुरुषों से अधिक महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा़ कुल 30,007 महिलाओं में 20,035 महिलाओं ने व 34, 299 पुरुष में 21, 595 ने वोट किया़ महिलाओं का मतदान प्रतिशत 66.76 व पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.96 रहा़ सबसे ज्यादा मतदान मवि कुमडांग कला उतरी भाग में हुआ़ जहां 835 मतदाताओं में 719 ने मत डाला़ यहां मतदान प्रतिशत 86.10 रहा़ सबसे कम मतदान गाड़ीलौंग उतरी भाग में हुआ़ यहां 1123 में 487 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया़ यहां मतदान प्रतिशत 43.36 रहा़ आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान: लेंबुवा बूथ नंबर 271 में इवीएम खराब होने से लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा़ वहीं देवलगडा के 303 बूथ पर समाज पार्टी द्वारा पोस्टर चिपकाया गया था़ जिसमें बूथ कर्मियों को वापस जाने की चेतावनी दी गयी थी़ पुलिस कर्मी इसे शरारती तत्वों का हाथ बता रहे हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें